Essay on Internet in Sanskrit
Table of Contents
Video of Essay on Internet in Sanskrit
अन्तर्जालम् इति विषये संस्कृते निबन्धः।
वयं सर्वे यन्त्रयुगे जीवामः। अनेन साकं, वयं सर्वे अन्तर्जालयुगे अपि जीवामः। अस्य कारणं यत् यानि अपि कार्याणि अन्तर्जालेन कर्तुं शक्यन्ते, तानि सर्वाणि तथैव सम्पादितानि।
आङ्ग्लभाषायां यत् ‘इंटर्नेट्’ इति अस्ति, तदेव संस्कृते ‘अन्तर्जालम्’ इति। सरलभाषायाम्, ‘अन्तर्जालम्’ इति विश्वस्य सर्वसङ्गणकानां सम्पर्कः। विश्वे वयं कुत्रापि भवाम, कदापि वा इच्छाम, अन्तर्जालेन कार्याणि कर्तुं शक्नुमः।
अन्तर्जालेन बहूनि कार्याणि सम्पद्यन्ते। शिक्षणात् प्रारभ्य अन्तर्जालक्रीडाः पर्यन्तं, सर्वाणि कार्याणि एतेन शक्यानि। बालकेभ्यः अन्तर्जालक्रीडाः मनोरञ्जनम् आनन्दं च यच्छन्ति। अन्तर्जालस्य उपयोजनं नूतनाज्ञातविषयाणाम् अन्वेषणाय बहुभिः क्रियते। एतस्मै ‘गूगल्’ इत्यादिवत् अन्वेषणोपकराणि वर्तन्ते।
अन्तर्जालस्य उपयोजनं तु वयं दैनन्दिनजीवने अपि कुर्मः। यदापि दूरवाण्या वयम् आपणे धनान्तरणं कुर्मः, तदा अन्तर्जालस्यैव उपजोजनं भवति।
युवकेषु अन्तर्जालस्य उपयोजनं सामाजिकसम्पर्कमाध्यमाय भवति। प्रौढाः अन्तर्जालं गृहात् एव कार्यालयकार्याणि कर्तुम् उपयोजयन्ति।
साम्प्रतकाले अन्तर्जालं विना जीवनस्य प्रगतिः न सम्भवति। परन्तु, अन्तर्जालस्य अत्योपयोजनेन हानयः भवन्ति। यदि वयं केवलं दूरवाणीं द्रक्ष्यामः, तर्हि व्यायामो न भूत्वा रोगाः प्रभविष्यन्ति।
सामाजिकसम्पर्कमाध्यमेन च जनाः साक्षात् न मिलन्ति। एतेन सर्वे जनाः दूरे एव तिष्ठन्ति। प्रमुखं तु दूरवाणीम् अतिदृष्ट्वा नेत्ररोगाः जायन्ते। अतः अन्तर्जालस्य उपयोजनम् अपि नियन्त्रिते प्रमाणे करणीयम्।
अन्तर्जालं तु मात्रम् एकं साधनम् अस्ति। तर्हि तस्य उपयोजनं कथं करणीयम् इति अस्माकमेव दायित्वम्। अतः, सर्वेऽपि निश्चयं कुर्याम, यत् विवेकबुद्धिं सुरक्ष्यैव अन्तर्जालं उपयोजयिष्यामः।
Essay on Internet
We all are living in the age of machines. With this, however, we are also living in the age of the internet. The reason for this is that all the tasks that can be digitized, certainly are.
What is the ‘Internet’ in English, is the ‘antarjālam’ in Sanskrit. In simple words, the ‘internet’ is a connection of computers worldwide. Wherever we may be in the world, and whenever we wish to, we can use the internet to carry out tasks.
Many tasks can be completed with the help of the internet. From education to online games, we can use the internet for almost any task. Online games are a form of entertainment for children. The internet can also be used to gain knowledge of new and unknown topics. Various applications like google, etc. are useful for this.
We use the internet in our daily life too. Whenever we transfer money online with our phones, we are using the internet only.
Many young people use the internet for social media. Adults use the internet to complete office work from home.
In the current times, the progress of our lives is unimaginable without the internet. However, excessive use of the internet causes many problems. If we only look at the internet and the mobile phone, then we will not be able to exercise, resulting in diseases. People also do not meet face-to-face due to social media. People remain distant because of this.
More importantly, excessive exposure to mobile phones will cause eye problems. So, we must keep tabs on how long we use the internet.
The internet is but a tool. Then it becomes our responsibility to monitor how much we use it. So, let us all decide that we shall use the internet while keeping our reasoning and wisdom intact.
इंटरनेट पर निबंध
हम सब यन्त्रों के युग में जी रहे हैं। परंतु इसके साथ ही हम इंटरनेट के युग में भी जी रहे हैं। इसका कारण यह है कि जितने भी कार्य डिजीटल हो सकते हैं, वे निश्चित रूप से हैं।
अंग्रेजी में ‘इंटरनेट’ कहते है, संस्कृत में ‘अन्तर्जालम’। सरल शब्दों में, ‘इंटरनेट’ दुनिया भर के कंप्यूटरों का एक कनेक्शन है। हम दुनिया में कहीं भी हों, और जब भी हम चाहें, हम कार्यों को करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
इंटरनेट की मदद से कई काम पूरे किए जा सकते हैं। शिक्षा से लेकर ऑनलाइन गेम तक, हम लगभग किसी भी कार्य के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन गेम बच्चों के मनोरंजन का एक साधन है। इंटरनेट का उपयोग नए और अज्ञात विषयों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न एप्लिकेशन जैसे ‘गूगल’ आदि उपयोगी हैं।
हम अपने दैनिक जीवन में भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं। जब भी हम अपने फोन से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तब हम इंटरनेट का ही इस्तेमाल करते हैं।
कई युवा सोशल मीडिया के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऑफिस का काम घर से पूरा करने के लिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
वर्तमान समय में, इंटरनेट के बिना हमारा जीवन की प्रगति अकल्पनीय है। लेकिन, इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग कई समस्याओं का कारण बन रहा है। अगर हम केवल इंटरनेट और मोबाइल फोन को देखेंगे तो हम व्यायाम नहीं कर पाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप बीमारियाँ होंगी। सोशल मीडिया के कारण लोग एक दूसरे से प्रत्यक्ष नहीं मिलते। इससे लोग दूर-दूर रहते हैं।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मोबाइल फोन के अत्यधिक संपर्क में रहने से आंखों की समस्या हो सकती है। इसलिए, हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम कितने समय तक इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
इंटरनेट एक उपकरण मात्र है। फिर यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम इसका कितना उपयोग करें। तो आइए हम सब तय करें कि हम अपने तर्क और विवेक को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट का उपयोग करेंगे।