Picture Description of Sports Day in School
This post is a Picture Description of Sports Day in School i.e. विद्यालयस्य क्रीडास्पर्धा with approximately 20 lines.
This Picture Description of Sports Day in School in sanskrit can be referenced by school students and Sanskrit learners.
Transliteration, meaning in English and Hindi translation are given for better understanding.

Table of Contents
विद्यालयस्य क्रीडास्पर्धा
इदं विद्यालयस्य चित्रम् अस्ति। चित्रे क्रीडास्पर्धा भवति। क्रीडास्पर्धा विद्यालयं पुरतः विशाले क्रीडाङ्गणे भवति।
क्रीडाङ्गणमध्ये पादकन्दुकक्रीडा प्रचलति। अस्यां क्रीडायां द्वौ दलौ स्तः। खेलशिक्षकः निरीक्षणं करोति। समीपे एव बाधाधावनम् अपि भवति। अस्यां क्रीडायां क्रीडकाः बाधाः उल्लङ्घ्य धावन्ति। त्रयः क्रीडकाः बाधाधावनं कुर्वन्ति। अस्याः क्रीडायाः निरीक्षणं कर्तुम् अपि एकः खेलशिक्षकः अस्ति। विद्यालयस्य समीपे एका अन्या क्रीडा भवति। तस्याः क्रीडायाः नाम “प्रलम्बकूर्दनक्रीडा” इति अस्ति। चित्रे एका बालिका प्रलम्बकूर्दनं करोति। तत्र एकः निरीक्षकः निरीक्षणं करोति। एताः सर्वाः क्रीडाः द्रष्टुं विद्यालयस्य बहवः छात्राः आगताः। केषाञ्चन छात्राणां मातरः पितरः च आगताः।
क्रीडाङ्गणस्य एकस्मिन् स्थाने एकप्रवक्ता क्रीडानां विषये वर्णयति। तत्रैव प्राचार्या तथा च मुख्यातिथिः उपविशतः। समीपे एकस्याः उत्पीठिकायाः उपरि क्रीडकेभ्यः पारितोषिकानि स्थापितानि।
अस्मिन् चित्रे विद्यालयस्य खेलदिवसः उत्साहपूर्णः अस्ति।
Picture Description of Sports Day in School
This is a picture of a school. A sports competition is happening in the picture. The sports competition is happening in front of the school on a sports field.
In the middle of the field, football is being played. There are two teams in this sport. A sports teacher is supervising this. Nearby, an obstacle race is happening. In this sport, the players have to cross various obstacles in a race. Three players are participating in the obstacle race. There is another sports teacher to supervise this sport. Near the school, another sport is being played. The name of that sport is “long jump”. In the picture, a girl is participating in the long jump sport. Another supervisor is there, supervising the sport. To watch all these sports, many students from the school have come. The parents of some students have also come to watch.
In one corner of the field, a spokesperson is describing the sports. There, the school principal and the guest of honour are also seated. Nearby, the rewards for the players are kept on a table.
In the picture, the sports competition in the school is full of enthusiasm.
विद्यालय में खेल दिवस का चित्र वर्णन
यह विद्यालय का चित्र है। इस चित्र में खेल प्रतियोगिता हो रही है। खेल प्रतियोगिता विद्यालय के सामे बड़े खेल के मैदान में हो रही है।
मैदान के बीच में फुटबॉल खेला जा रहा है। इस खेल में दो दल होते हैं। एक खेल के अध्यापक निरीक्षण कर रहे हैं। पास में बाधाधावन हो रहा है। इस खेल में खिलाड़ियों को बाधाएँ पार करनी होती हैं। तीन खिलड़ी बाधाधावन कर रहे हैं। इस खेल का भी निरीक्षण करने के लिए एक खेल शिक्षक हैं। विद्यालय के पास दूसरा खेल प्रचलित है। उस खेल का नाम “लंबी कूद” यह है। चित्र में एक बालिका लंबी कूद कर रही है। वहाँ एक निरीक्षक निरीक्षण कर रहे हैं। ये सारे खेल देखने क लिए विद्यालय के बहुत बच्चें आए हैं। कुछ बच्चों के माता-पिता भी आए हैं।
मैदान के कोने में एक प्रवक्ता सारे खेलों का वर्णन कर रही है। वहाँ प्राचार्या और मख्य अतिथी भी बैठे हैं। पास में एक मेज़ पर खिलाड़ियों के लिए पारितोषिक रखे गए हैं।
इस चित्र में विद्यालय का खेलदिवस उत्साह से पूर्ण है।