काकः कृष्णः पिकः कृष्णः को भेदः पिककाकयोः।
वसन्तसमये प्राप्ते काकः काकः पिकः पिकः॥
काकः कृष्णवर्णः अस्ति। पिकः अपि कृष्णवर्णः अस्ति। अतः पिककाकयोः मध्ये कः भेदः भवति? प्राप्ते वसन्तसमये काकः काकः भवति इति ज्ञायते, पिकः पिकः भवति इति च ज्ञायते।
कौआ काले रंग का होता है और कोयल भी काले रंग की होती है। फिर दोनों में क्या अंतर है?
वसंत ऋतु का आगमन होते ही पता चलता है कि कौआ कौआ होता है और कोयल कोयल होती है (कोयल मधुर गाती है और कौआ नहीं गा सकता)। किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके बाहरी रूप से नहीं परन्तु उसके गुणों से होती है।
The crow is black, so is the Cuckoo. What is the difference between the two?
When spring arrives, the cuckoo sings beautifully but the crow does not have this ability. (A person is known by his/her qualities and not by their outer appearance).