हंसः श्वेतो बकः श्वेतो को भेद बकहंसयोः।
नीरक्षीरविवेकेतु हंसः हंसो बको बकः॥
haṃsaḥ śveto bakaḥ śveto ko bheda bakahaṃsayoḥ।
nīrakṣīraviveketu haṃsaḥ haṃso bako bakaḥ॥
Swan is white, so is the Crane. Then what is the difference between them?
When it comes to extracting milk from a mixture (of milk & water), swan is able to do it but crane does not have this ability.
Outer appearance does not matter, What matters is the skill and ability a person has.
हंस और बगुला दोनों का रंग सफेद होता है, तो दोनों में अंतर क्या है?
जब पानी और दूध के मिश्रण को अलग करना हो, हंस हंस होता है और बगुला बगुला होता है। (हंस दूध अलग करता है और बगुला नहीं कर सकता, तब दोनों में अंतर है यह पता चलता है।)
बाहरी रूप मायने नहीं रखता, मायने रखता है इंसान के पास क्या हुनर और काबिलियत है।