Essay on Environment Protection in Sanskrit
This post is an Essay on Environment Protection in Sanskrit.
पर्यावरण संरक्षण पर संस्कृत में निबंध - १० पंक्तियाँ।
पर्यावरणसंरक्षणम् इति विषये संस्कृतभाषायां निबन्धः।
Translation is given in Hindi and English for better understanding.
This short essay can be referenced by school students and interested Sanskrit learners.
Table of Contents
Video of Essay on Environment Protection in Sanskrit - 10 Lines
पर्यावरणसंरक्षणम् इति विषये संस्कृतभाषायां निबन्धः।
पर्यावरणं सर्वजीवानां जीवनाय बहुमहत्त्वपूर्णम् अस्ति।
परन्तु, मनुष्याः स्वलाभाय पर्यावरणस्य हानिं कारयन्ति।
पर्यावरणस्य प्रत्येकभागस्य प्रदूषणात् संरक्षणं करणीयम्, यथा – वायुप्रदूषणात्, भूमिप्रदूषणात् जलप्रदूषणात् च।
पर्यावरणस्य संरक्षणम् अस्माकं सर्वेषां दायित्वम् अस्ति।
पर्यावरणरक्षणे मुख्यस्तरे वनीकरणं, जलस्रोतसां शुद्धीकरणम् इत्यादयः उपायाः सन्ति।
प्रदूषणस्य मूलतः न्यूनीकरणे सर्वकारस्य मुख्यं योगदानम् अस्ति।
निजस्तरेऽपि पादपारोपणम्, अवकरस्य अल्पीकरणं पृथक्करणं चेति उपायाः।
पर्यावरणे पशवः वृक्षपादपाः अपि अभिरक्षणीयाः।
एतस्मै वन्यजीव-अभयारण्यानां जैवमण्डलभण्डाराणां च निर्माणम् अवश्यकम्।
सर्वेषां जीवानां हिताय सुखाय च पर्यावरणं निश्चितं संरक्षणीयम्।
Essay On Environment Protection
Environment is very important for the life of all living organisms.
But, humans are causing harm to the environment for their own benefit.
Every part of the environment should be protected from pollution like air pollution, land pollution and water pollution.
It is the responsibility of all of us to protect the environment.
The main levels of environmental protection include measures like afforestation and purification of water sources.
The government has the main contribution in reducing pollution fundamentally.
Even at the grassroots level, there are measures like planting trees, reducing and segregating waste.
Animals, trees and plants in the environment should also be protected.
This requires the creation of wildlife sanctuaries and biosphere reserves.
The environment must be protected for the welfare and happiness of all living beings.
पर्यावरण संरक्षण पर निबंध।
पर्यावरण सभी जीवों के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
परन्तु, मनुष्य अपने लाभ के लिए पर्यावरण की हानि करा रहे हैं।
पर्यावरण के प्रत्येक भाग को वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण और जल प्रदूषण जैसे प्रदूषण से बचाना चाहिए।
पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है।
पर्यावरण संरक्षण के मुख्य स्तर में वनीकरण और जल स्रोतों का शुद्धिकरण इत्यादि उपाय हैं।
प्रदूषण को मूल रूप से कम करने में सरकार का मुख्य योगदान है।
निजस्तर पर भी पेड़ लगाना, कचरे को कम करना और अलग करना जैसे उपाय हैं।
पर्यावरण में जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों की भी रक्षा होनी चाहिए।
इसके लिए वन्यजीव अभयारण्यों और बायोस्फीयर रिजर्व के निर्माण की आवश्यकता है।
सभी जीवों के कल्याण और खुशी के लिए पर्यावरण की रक्षा निश्चित रूप से की जानी चाहिए।