Sanskrit Essay on importance of Cleanliness
This is an essay on importance of Cleanliness in Sanskrit.
स्वच्छतायाः महत्त्वम् इति विषये संस्कृते निबन्धः।
स्वच्छता का महत्त्व पर निबंध।
English and Hindi translation is also given for better understanding.
This essay can be referenced by school students and Sanskrit learners.
Table of Contents
Video of Sanskrit Essay on Importance of Cleanliness
स्वच्छतायाः महत्त्वम् इति विषये संस्कृते निबन्धः।
स्वच्छता मनुष्याणां जीवने महत्त्वपूर्णा अस्ति।
केचन जनाः स्वच्छतां न पालयन्ति।
पर्यावरणस्य बहुभिः प्रकारैः प्रदूषणं भवितुं शक्नोति, यथा – जलप्रदूषणं वायुप्रदूषणं च।
एतेन पादपानां पशूनां च हानिः भवति।
नैके रोगाः अपि उद्भवन्ति।
स्वच्छतां पालयित्वा स्वस्थाः जनाः सर्वाणि कार्याणि उत्साहेन कुर्वन्ति।
जनानां शारीरिक-मानसिक-स्वास्थ्याय स्वच्छता अवश्यका अस्ति।
अतः अस्माभिः अस्माकं गृहेषु तथा च सार्वजनिकस्थानेषु स्वच्छता पालनीया।
एतेन सम्पूर्णः भारतदेशः रोगमुक्तः प्रदूषणरहितः च भविष्यति।
यत्र स्वच्छता वर्तते, तत्र भगवती लक्ष्मी निवसति, इति कथ्यते।
Essay on Importance of Cleanliness
Cleanliness is important in our lives.
Some people do not follow proper hygiene.
Due to this, many diseases occur.
The environment can be polluted in many ways, such as water pollution, air pollution, etc.
This causes harm to plants and animals.
Many diseases also occur.
By maintaining hygiene, healthy people perform all tasks with enthusiasm.
Cleanliness is important for a person’s physical and mental well-being.
So, We should always follow cleanliness in our homes and in public places.
This will cause the entirety of India to become free of diseases and pollution.
Where there is cleanliness, Goddess Lakshmi is said to reside there.
स्वच्छता का महत्त्व पर निबंध।
स्वच्छता मनुष्यों के जीवन में महत्वपूर्ण है।
कुछ लोग स्वच्छता का पालन नहीं करते।
पर्यावरण का अनेक प्रकार से प्रदूषण हो सकता है, जैसे जलप्रदूषण और वायुप्रदूषण।
इससे पौधों और पशुओं की हानि होती है।
अनेक रोग भी होते हैं।
स्वच्छता का पालन करके स्वस्थ लोग सभी कार्य उत्साह से करते हैं।
लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक है।
इसलिए हमें अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता का पालन करना चाहिए।
इससे संपूर्ण भारत रोगमुक्त और प्रदूषणरहित होगा।
जहाँ स्वच्छता होती है वहाँ देवी लक्ष्मी का निवास होता है, ऐसा कहा जाता है।