Sanskrit Essay on Football
This post is an short essay on My Favourite Sport Football in Sanskrit.
मम प्रिया क्रीडा पादकन्दुकक्रीडा इति विषये संस्कृते निबन्धः।
मेरा प्रिय खेल फुटबॉल पर निबंध।
English and Hindi translation is also given for better understanding.
This essay can be referenced by school students and Sanskrit learners.
Table of Contents
Video of Sanskrit Essay on Football
पादकन्दुकक्रीडा इति विषये संस्कृते निबन्धः।
पादकन्दुकक्रीडा एका प्रसिद्धा सर्वप्रिया क्रीडा अस्ति।
पादकन्दुकक्रीडायां द्वौ गणौ भवतः।
पादकन्दुकक्रीडाक्षेत्रं आयताकारं भवति।
प्रत्येकस्मिन् गणे एकादश क्रीडकाः भवन्ति।
तत्र द्वौ लक्ष्यस्तम्भौ (गोलस्तम्भौ) भवतः।
क्रीडायाः समयमर्यादा सामान्यतः अर्धाधैकहोरा भवति।
यः गणः दत्तसमये अधिकवारं कन्दुकं पादेन विपक्षलक्ष्यस्तम्भे ताडयति, सः गणः जयति।
‘फीफा-विश्वचषकः’ इति पादकन्दुकक्रीडायाः बृहत्तमा स्पर्धा अस्ति, या चतुर्वर्षेषु एकवारं भवति।
एतया क्रीडया अनुशासनं सामूहिककार्यं च शिक्षितुं शक्यते।
एषा क्रीडा उत्साहपूर्णा अस्ति।
Essay on Football
Football is a well-known sport loved by everyone.
There are two teams in football.
The football field is rectangular in shape.
In every team, there are eleven players, including the goalkeeper.
There are two goals there.
The time limit for each match of normally one and a half hours.
The team that kicks the ball into the opposition goal post more times in the given time wins.
The ‘FIFA World Cup’ is the biggest tournament in football, which takes place once every four years.
Discipline and teamwork can be learnt with this game.
This game is very enthusiasm-filled.
फुटबॉल पर निबंध
फुटबॉल एक प्रसिद्ध लोकप्रिय खेल है।
फुटबॉल में दो दल होते हैं।
फुटबॉल का मैदान आयताकार होता है।
प्रत्येक दल में ग्यारह खिलाडी होते हैं।
वहाँ दो लक्ष्य स्तंभ (गोल स्तंभ) होते हैं।
खेल की समय सीमा सामान्य रुप से डेढ़ घंटे की होती है।
जो दल गेंद को विरोधी दल के गोल पोस्ट में अधिक बार फ़ुटबॉल मारता है वह दल जीतता है।
‘फीफा वर्ल्ड कप’ फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जो हर चार साल में एक बार होता है।
इस खेल से अनुशासन और सामूहिककार्य सिखे जा सकते हैं।
यह खेल उत्साहपूर्ण है।