

दृष्तिपूतं न्यसेत्पादं वस्त्रपूतं जलं पिबेत्।
सत्यपूतां वदेत् वाचं मनःपूतं समाचरेत्॥

dṛṣtipūtaṃ nyasetpādaṃ vastrapūtaṃ jalaṃ pibet।
satyapūtāṃ vadet vācaṃ manaḥpūtaṃ samācaret॥

While stepping, make sure that the path is clear, drink water which is filtered. One should always speak the truth. Act as per your intellect and not of others.

अपने आँखों को जो पवित्र (स्वच्छ) दिखता है, वहीं पैर रखने चाहिए। कपडे से छानके लिया हुआ पानी पीना चाहिए। सत्य का मापदंड लगाके बात करनी चाहिए। अपने मन को जो पवित्र लगता है वैसा ही आचरण करना चाहिए (औरों की ओर देखके उनके जैसा आचरण नहीं करना चाहिए)
Learn about the famous subhashita वसन्तस्यागमने चैत्रे वृक्षाणां नवपल्लवाः with its Hindi and English meaning.
Learn about the famous subhashita यथा खरः चन्दनभारवाही भारस्य वेत्ता न तु चन्दनस्य with its Hindi and English meaning.
Learn about the famous subhashita यत्र विद्वज्जनो नास्ति श्लाघ्यः तत्र अल्पधीः अपि with its Hindi and English meaning.
Learn about the famous subhashita आलसस्य कुतो विद्या अविद्यस्य कुतो धनम् with its Hindi and English meaning.